मिलियन डॉलर स्माइल पिंकी को मिली NOC


पिंकी जो हरियाणा पंचायत चुनाव 2022 में जिला भिवानी से सरपंच पद का चुनाव लड़ रही है जिसे ससुर के नाम बिजली का बिल पेंडिंग होने की वजह से जिला प्रशसान भिवानी के द्वारा NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) देने से मना कर दिया गया था

बिजली विभाग / बैंक की प्रदेश की पहली NOC जबकि ससुर के नाम था लाखों का बिजली बिल।

ये हैं सेल्फी विद डॉटर की सरपंच पद की उम्मीदवार पिंकी जिसके लिए लड़ाई लड़ कर हमने पूरे प्रदेश की महिलाओं को बिना बिजली का बिल / लोन चुकाए चुनाव लड़ने का हर दिलवाया है ।

इस एक निर्णय से क़रीबन 5000 सरपंच / पंच / ब्लॉक समिति / ज़िला परिषद के सदस्यों को सीधा फ़ायदा हुआ है ।

सुनील जागलान
फाऊंडर- सरपंच गाईडेंस एंड काऊंसलिंग सेंटर
9466014051

Leave a Comment