हरियाणा पंचायत चुनाव 2022

पंचायत इलेक्शन डॉट कॉम वेबसाइट बनाने का मूल उद्देश्य यही है कि देश की सभी पंचायतों एवं गांवों से जुड़ी जानकारियां एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो सकें तथा गांवों को डिजीटल पहचान मिल सके। वैसे तो गांव स्तर पर बहुत से साथी अलग-अलग प्रयासों के माध्यम से गांव को नित नई ऊंचाइयां प्रदान करने में अपनी निर्णायक भूमिका अदा कर रहे हैं और बहुत से साथी गांव से दूर रहकर भी अपना सहयोग व समर्थन गांव की तरक्की के लिए दे रहे हैं।

इस प्लेटफार्म के माध्यम से देश की सभी पंचायतें अपने अनुभवों को एक ही जगह शेयर कर पाएंगी और आपस में बहुत कुछ सीख भी पाएंगी। यह एक सांझा प्रयास है और आप सभी के सहयोग व समर्थन से हम आगे नित नए मुकाम हासिल करना चाहते हैं। हमारा ध्येय है कि गांव एवं पंचायत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात और जानकारी का जखीरा हम सबकी सांझी विरासत यह वेबसाइट बने। आपके सुझाव आमंत्रित हैं। ल्यो गाम-राम का नाम

Leave a Comment