हरियाणा पंचायत चुनाव 2022 : दूसरी बार चुने जाएंगे पढ़े-लिखे पंचायती! (Haryana Panchayat Chunav 2022)

Haryana Panchayat Chunav 2022 पंचायत चुनाव का कार्यक्रम

हरियाणा में पंचायती चुनाव की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है, वहीं गामों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। सूबे यह दूसरा मौका है जब गांवों में पढ़े लिखे जन प्रतिनिधि चुने जाएंगे।

Haryana Panchayat Chunav 2022

Haryana Panchayat Chunav 2022 : 411 जिला परिषद और 6220 सरपंच

राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह के मुताबिक प्रदेश में पंचायत चुनाव अलग-अलग चरणों में करवाए जाएंगे। प्रदेश में कुल 411 जिला परिषद सदस्यों 3,081 पंचायत समिति सदस्यों, 6,220 सरपंचों व 61,993 पंचों के लिए चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के कारण Transfer पर रहेगी रोक- धनपत सिंह (Panchayat Chunav Haryana)

Haryana Panchayat Chunav 2022 : पहले चरण में 9 जिलों में होगा चुनाव

पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में मतदान होगा। इन जिलों में जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 30 अक्तूबर तथा सरपंच व पंच पद के लिए 2 नवंबर को मतदान होगा।

Haryana Panchayat Chunav 2022 आदमपुर उपचुनाव का असर

जिला फतेहाबाद के सदस्य जिला परिषद, सदस्य पंचायत समितियां, सरपंचों व पंचों के पदों के लिए चुनाव आदमपुर विधानसभा के उपचुनाव (3 नवंबर) के मद्देनजर अगले चरण में शेष जिलों के साथ करवाये जायेगे।

ग्रामीण क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू

चुनाव की घोषणा होने के साथ ही उपरोक्त दस जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। बाकी अन्य जिलों में अभी आचार संहिता नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैलेट पेपर से होगा। धनपत सिंह ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायती राज चुनावों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें तथा ईमानदार एवं साफ सुथरी छवि के उम्मीदवारों को विजयी बनाएं।

पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Chunav 2022) का कार्यक्रम

» 14 अक्तूबर से इन जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू। इसके लिए 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

» 19 अक्तूबर नामांकन का अंतिम दिन ।

» 20 अक्तूबर को नामांकन की जांच।

» 21 अक्तूबर को उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं।

» 21 अक्तूबर को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लेने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

» 21 अक्तूबर को ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी।

» 30 अक्तूबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान होगा।

» 2 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा।

» मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

» यदि किसी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान (रि पोल) होता है तो वह 2 नवंबर को करवाया जाएगा।

» यदि किसी सरपंच व पंच पद के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 4 नवंबर को होगा।

Leave a Comment