फैसला : हरियाणा की चौपालों का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन होगा ( Haryana Chaupal Name Bheemrao Ambedkar Bhavan)

Haryana Chaupal Name Bheemrao Ambedkar Bhavan

पंचायत चुनाव के बाद बदले जाएंगे नाम Haryana Chaupal Name Bheemrao Ambedkar Bhavan

हरियाणा के गांवों में पार्टीबाजी और जातीय तनाव को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लिया है। इसके तहत गांवों में बनने वाली चौपालें किसी एक जाति अथवा संप्रदाय के नाम पर नहीं होगी। ऐसी चौपालों को भविष्य में डा. भीमराव अंबेडकर भवन (Haryana Chaupal Name Bheemrao Ambedkar Bhavan) के नाम से जाना जाएगा। पूर्व में जिन चौपालों के नाम अन्य नामों पर रखे हैं, उनके नाम में भी बदलाव होगा। यह प्रक्रिया मौजूदा पंचायती राज व्यवस्था के चुनाव नतीजों के बाद लागू होगी।

चौपालों के नामों को लेकर आ रही थी शिकायतें Haryana Chaupal Name Bheemrao Ambedkar Bhavan

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इसकी घोषणा की। पंचकूला जिले में पंचायती राज प्रकोष्ठ के सम्मेलन के बाद दुष्यंत चौटाला ने बताया कि काफी लोगों ने इस बात की शिकायत की है कि चौपालों के नाम किसी जाति विशेष, व्यक्ति विशेष अथवा संप्रदाय के नाम पर रखे जा रहे हैं। ऐसा करने से गांवों में तनाव बढ़ रहा है। आपसी झगड़े हो रहे हैं और भाईचारे पर विपरीत असर पड़ रहा है, इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी चौपालों का नाम डा. भीमराव अंबेडकर भवन के रूप में होगा।

जेजेपी पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ेगी या नहीं Haryana Chaupal Name Bheemrao Ambedkar Bhavan


दुष्यंत चौटाला ने पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ने तथा जिलों में भाजपा के साथ टकराव होने से जुड़े सवाल पर कहा कि हमने जिला ईकाइयों पर अपना फैसला छोड़ा हुआ है। नौ जिलों में हमने अपनी पार्टी के दो-दो सीनियर नेताओं की ड्यूटी लगा रखी है। जिला परिषद के चुनाव कैसे लड़े जाने हैं, यह जिला ईकाइयों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। यदि कहीं पर भाजपा व जजपा दोनों के उम्मीदवार बिना किसी सिंबल के चुनाव लड़ रहे हैं तो फिर टकराव होने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

Leave a Comment