पंजाब केसरी संवाददाता और सुनील जागलान की बातचीत हरियाणा पंचायत चुनाव 2022
पंजाब केसरी संवाददाता पंजाब केसरी में सबका स्वागत है मैं हूँ चन्द्रशेखर धरणी, सेल्फी विद डॉटर संस्था चलाने वाले सुनील जागलान हमारे साथ मौजूद हैं चुनाव में जो युवतियाँ खडी हो रही थी महिलाएं खड़ी हो रही थी उनके ससुर या उनके पति या परिवार में से किसी व्यक्ति ने अगर किसी सरकारी संस्थान की कोई पेमेंट देनी थी उसको लेकर कहीं ना कहीं चुनाव आयोग हरियाणा के द्वारा रेस्ट्रिक्टशन लगाई गई थी लेकिन सुनील जागलान जी का ऐसा दावा है कि उनके प्रयासों से यह सार्थक हुई इनको यह सार्थकता की बात कैसे पता लगी ये भी खुद इनके मुहं से सुनेंगे आपका स्वागत है पंजाब केसरी में सुनील जागलान जी नमस्कार पंजाब केसरी संवाददाता क्या मैटर था जिसको …