खारी सुरेरां से राकेश निताशा सिहाग सरपंच पद के उम्मीदवार

हरियाणा के जिला सिरसा के ब्लॉक ऐलनाबाद के गाँव खारी सुरेरां से सरपंच पद के प्रत्याशी राकेश निताशा सिहाग जिनका चुनाव चिन्ह नलका है और इनका संकल्प पत्र इस प्रकार है

मेरा गांव मेरी जिम्मेवारी

“गांव खारी सुरेरा को मॉडल विलेज बनाने का सपना है। हम सभी मिलकर नल का बटन दबाकर अपने सपनों का गांव बनाएंगे।” मेरा गांव मेरा अभिमान

संकल्प पत्र

  1. गांव में सुख-शांति, अमन-चैन का माहौल बनाना प्राथमिकता है।
  2. हर रोज मकान टूटने के भय को मिटाने के लिए सरकार के साथ मिलकर स्थाई समाधान का प्रयास करूंगा।
  3. युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
  4. सरकार के साथ मिलकर ही सुविधाएं मिलती हैं, इसलिए बीपीएल कार्ड से लेकर पक्का मकान दिलवाना और स्वरोजगार के लिए लोन दिलवाने जैसे काम सरकार के माध्यम से करवाए जाएंगे। 5. गांव की कोई गली कच्ची नहीं रहने देंगे। गांव की बाकी पड़ी गलियां इंटरलोक और ढाणियों तक के रास्ते पक्के करवाएंगे।
  5. श्मशान भूमि का रास्ता पक्का करवाएंगे और सौंदर्यकरण करेंगे।
  6. गांव के हर जरूरतमंद व्यक्ति को मनरेगा के तहत रोजगार देने का काम लगातार चालू रखेंगे।
  7. शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्र में आगे आने वाले बच्चों को हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करेंगे।
  8. हर वर्ष गांव में छायादार, फलदार व सजावटी पौधे लगाएंगे।
  9. सरकार से आने वाली सारी सुविधाएं दिलवाएंगे जो आज तक नहीं मिली। वहीं सभी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।
  10. गांव के मुख्य स्थानों पर आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाना लक्ष्य है।
  11. गांव की मुख्य गौशाला का सौंदर्यकरण व सहज देखरेख ।
  12. किसानों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलवाना है।
  13. समय-समय पर गांव में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाना है।
  14. असहाय एवं जरूरतमंद महिलाओं को समुचित लाभ दिलवाएंगे।
  15. जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में मदद करना।
  16. हर घर हर गली से पानी की निकासी का आधुनिक विधि द्वारा समाधान करना है। 18. प्रत्येक महीने संपूर्ण गांव की सफाई।
  17. गांव में पड़ी अयोग्य भूमि को मनरेगा के तहत योग्य बनाना। 20. गांव में उचित स्थान पर पार्क निर्माण करवाना।
  18. खेल मैदान में सुविधाएं बढ़ाना।
  19. पार्क का सौंदर्यीकरण।
  20. सरकारी स्कूल या पार्क के अंदर ओपन जिम की व्यवस्था करवाएंगे।
  21. युवाओं के लिए पुस्तकालय में सुविधाएं बढ़ाएंगे। 25. सरकारी स्कूल रोड की सफाई व दोनों साइड पेड़ पौधे लगाना ।
  22. सरकार से मिलकर प्रत्येक ढाणियों तक पेयजल सप्लाई और 24 घंटे बिजली पहुंचाना लक्ष्य है।
  23. गांव की प्रत्येक गली में व मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करेंगे।

Leave a Comment