About Panchayat Election Portal
www.panchayatelection.com एक प्राइवेट वेबसाइट है। This is a private website.
पंचायत इलेक्शन डॉट कॉम वेबसाइट बनाने का मूल उद्देश्य यही है कि देश की सभी पंचायतों एवं गांवों से जुड़ी जानकारियां एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो सकें तथा गांवों को डिजीटल पहचान मिल सके।
वैसे तो गांव स्तर पर बहुत से साथी अलग-अलग प्रयासों के माध्यम से गांव को नित नई ऊंचाइयां प्रदान करने में अपनी निर्णायक भूमिका अदा कर रहे हैं और बहुत से साथी गांव से दूर रहकर भी अपना सहयोग व समर्थन गांव की तरक्की के लिए दे रहे हैं।
इस प्लेटफार्म के माध्यम से देश की सभी पंचायतें अपने अनुभवों को एक ही जगह शेयर कर पाएंगी और आपस में बहुत कुछ सीख भी पाएंगी। यह एक सांझा प्रयास है और आप सभी के सहयोग व समर्थन से हम आगे नित नए मुकाम हासिल करना चाहते हैं।
हमारा ध्येय है कि गांव एवं पंचायत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात और जानकारी का जखीरा हम सबकी सांझी विरासत यह वेबसाइट बने।
आपके सुझाव आमंत्रित हैं। ल्यो गाम-राम का नाम